वाराणसी, । जिले में लंबे समय से गांजा तस्करी के तमाम मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में पुलिस के सामने तमाम चुनौतियां भी तस्कर सामने लाते रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की देर रात वाहनों की जांच के दौरान बोलेरो वाहन में गांजा बरादम होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस बरामद गांजा को सील करने के बाद विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने आरोपितों से पूर्व के मामलों में संलिप्तता की भी जानकारी हासिल की है। पुलिस के अनुसार जल्द ही सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद अब आगे भी जांच पड़ताल और कार्रवाई जारी रहेगी। मिर्जामुराद में गौर (बंगलाचट्टी) के पास से रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो में छिपा कर ले जाया जा रहे साढ़े पांच किलो नाजायज गांजा को पुलिस ने बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन और दो हजार पचास रुपया भी बरामद किया गया है। इस बाबत थानाप्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मिर्जामुराद फ्लाईओवर के पूर्वी छोर पर एसआइ राजेश मौर्य व प्रवीण मिश्रा मय पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी बीच औराई की ओर से आ रही बोलेरो (यूपी.66.एस.8808) को जब रोकने का प्रयास किया गया तो वह बचकर भगाने लगा। पुलिस ने इस बीच घेराबंदी कर बोलेरो को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर से बैग में साढ़े पांच किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। बोलेरो में गांजा संग गिरफ्तार सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थानांतर्गत गुरौटी गांव निवासी राजेश सिंह राजू व भदोही जिले के कोइरौना थानांतर्गत इनारगांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल दिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आपस में रिश्तेदार बताये गये हैं। बरामद गांजा भदोही जिले से वाराणसी ले जाया जा रहा था।