खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर| सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला खाता धारक को जालसाज ने फोन काल कर विदेशी मित्र बन डायमंड रिंग एवं आईफोन गिफ्ट में भेजने की बात कह मुंबई एअरपोर्ट द्वारा अपने गिफ्ट को प्राप्त करने का प्रलोभन दे कई बार में विभिन्न प्रकार की समस्या एवं मुकदमे में फसने का भय दिखा दो लाख ग्यारह हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए अपने संग ठगी का एहसास होने पर महिला ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला खाताधारक सरिता देवी के मुताबिक उनके पास बीते 9 अगस्त की शाम एक फोन आया कालर ने अपने को यूके का बताते हुए दोस्ती की इच्छा प्रकट की और कहा कि वह उनके लिए कुछ गिफ्ट भेज रहा है जिसे वह मुंबई एअरपोर्ट से प्राप्त कर सकती है | पीडिता के मुताबिक अगले दिन सुबह उनके पास फोन आया और कालर ने कहा कि आपका पार्सल आया है 36 हजार रूपये का भुगतान करने पर एअरपोर्ट के बाहर निकलेगा जिसका भुगतान उन्होंने कर दिया इसके पश्चात् उसके अगले दिन उसी कालर पुनः फ़ोन किया और कहा कि रास्ते में उसके गाड़ी का चालान हो गया है जिसका भुगतान करना पड़ेगा | गिफ्ट के प्रलोभन में आकर महिला ने बताये गए नंबर पर चालान का भुगतान कर दिया और है इस तरह उससे कुल दो लाख ग्यारह हजार रूपये हड़प लिया गया और उसे गिफ्ट भी नहीं मिला जिसमे एक डायमंड रिंग और आईफोन होने की बात कहा गया था | अपने संग ठगी की जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर से में शिकायत कर मोबाईल नंबर आधार पर स्थानीय पुलिस से शिकायत की है | पुलिस आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |