खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक कर्नल के मकान का ताला तोड़ मकान में घुस कीमती सोने चाँदी के कीमती आभूषण एवं 80 हजार रूपये नगदी चोरी कर फरार हो गए | शाम समय अपने घर लौटी कर्नल की पत्नी ने चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी | पुलिस ने जाँच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 8बी मकान संख्या 133 में रहने वाली पूनम सिंह पत्नी कर्नल उपेन्द्र सिंह के मुताबिक वह रायबरेली रोड अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रही है और प्रतिदिन सुबह अपने निर्माणाधीन मकान के देखरेख के जाती है और शाम समय अपने घर वापस लौटती है रोज की तरह बीते 24 जुलाई को भी अपने निर्माणाधीन मकान पर गई थी शाम समय करीब 8:30 बजे अपने घर वापस लौटी तो देखा कि मकान के बाहर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा कि कमरो के सारे दरवाजे टूटे हुए थे व तीनों अलमारियों का ताला टुटा हुआ था और सोने चांदी के जेवर व नगदी गायब था जिसकी सुचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़िता के मुताबिक चोरो ने उनके घर की आलमारी का ताला तोड़ कीमती सोने चांदी के जेवर एवं 80 हजार रुपया नगदी चोरी किया है |



