(मोहनलालगंज व गोसाईगंज विकासखंडो में पीएम व सीएम आवास योजना के 25-25लाभार्थियो को भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने ताला-चाभी व प्रमाण पत्र का किया वितरण)
मोहनलालगंज।”हाउसिगं फार आल लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम” के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी व विधायक अमरेश कुमार रावत ने ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला की मौजूदगी में मोहनलालगंज व गोसाईगंज ब्लाक के 25-25लाभार्थियों को उनके नवनिर्मित आवासो की ताला-चाभी सौपते हुये प्रमाण पत्र का वितरण किया।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री का सपना है कि 2024 तक हर गरीब को उनके सपनो का घर मिले।विधायक अमरेश कुमार रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत लाभ प्रदान किया जा रहा है। सरकार की इन विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है।बीडीओ पूजा सिहं ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को उसकी पात्रता के अनुसार हर योजना का लाभ मिले।प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारम्भ होने से अब तक मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के 3830लाभार्थियों को आवास दिया जा चुका है,जिसमें 3677आवास पूर्ण हो चुके हैं।सीएम आवास योजना के अन्तर्गत 134लाभार्थियों को भी आवास दिया जा चुका हैं।बीडीओ ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर गोसाईगंज बीडीओ निशान्त राय,प्रशिक्षु बीडीओ सर्जना श्रीवास्तव,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिहं, प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी, अभय दीक्षित, सूर्य कुमार द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि नीरज त्रिवेदी,प्रदीप सिहं,आवास लिपिक जुबैर अहमद,विनोद साहू समेत काफी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहें।



