कीमती आभूषण संग दो शातिर चोर गिरफ्तार |
लखनऊ | पीजीआई अस्पताल कैम्पस में बीते दिनों बंद मकान का ताला तोड़ चोरी करने के मामले में अस्पताल के डॉक्टर मेस में कार्यरत दो कर्मचारी निकले | जिसे स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के कीमती आभूषण बरामद हुआ है | पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के पीजीआई कैम्पस के एसबीआई मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से एक जोड़ी कान का आभूषण बरामद हुआ है | गिरफ्त में आये शातिर ओल्ड पीजी हॉस्टल डॉक्टर मेस में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे जो कि बीते दिनों कैम्पस में ही पीजी हास्टल मल्टी स्टोरी बिल्डिंग मे ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज है | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय रामविलास कश्यप पुत्र सीताराम निवासी प्रीतीनगर थाना मडियाव जनपद लखनऊ हालपता ओल्ड पीजी हास्टल डाक्टर मेस पीजीआई संस्थान थाना पीजीआई लखनऊ एवं लकी कश्यप पुत्र रामविलास निवासी प्रीती नगर थाना मडियाव जनपद लखनऊ हाल पता ओल्ड पीजी हास्टल डाक्टर मेस थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में दिया है | दोनों शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |



