Breaking News

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सीएमओ संग की वर्चुअली बैठक

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उ प्र के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि यद्यपि प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं किन्तु इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिन रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें लक्षण सामान्य हैं और उनकी रिकवरी दर भी सही है फिर भी हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सके। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री भवन चतुर्थ तल स्थित सभागार से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों चिकित्सा अधिकारियों को वर्चुअली निर्देशित किया । इस दौरान उन्होंने ‘‘उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य केन्द्र’’ ऐप को भी लांच किया। इस ऐप से प्रदेश के किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति और सुविधाओं को जाना जा सकता है।उन्होंने कहा कि कोविड जांच हेतु सभी लैब को सक्रिय कर लिया जाये, जहां कोविड के अधिक मामले आ रहे हैं वहां सर्विलांस को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित किये जाये। जनपदों के निजी तथा सरकारी लैब में प्राप्त हो रहे कोविड पॉजीटिव सैम्पल को जिनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू के माइक्रोबायोलाजी लैब में भिजवाना सुनिश्चित किया जाय। इस बैठक में 1 अप्रैल में 30 अप्रैल तक चलाई जा रही संचारी रोग नियंत्रण एवं 17 अप्रैल से शुरू हो रहा दस्तक अभियान को लेकर निर्देश दिया कि इस अभियान की सफलता के लिए आप लोग एक माइक्रोप्लान बनाकर एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई और जलभराव पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि फ्रन्टलाइन वर्कर्स के माध्यम से रोगियों की पहचान व उपचार की व्यवस्था पर जोर दिया जाये तथा संचारी रोगों के बारे में जनता को जागरूक करते हुए यह बताया जाय कि जनता क्या करे और क्या न करें। सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है | सभी सीएमओ की यह जिम्मेदारी होगी कि प्रत्येक हेल्थ एवं बेलनेस सेन्टर क्रियाशील, रहे जिससे जनता को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं व उपचार मिलता रहे |इस दौरान राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रविंद्र, एनएचएम निदेशक अपर्णा यू उपस्थित रहे एवं प्रदेश के सभी सीएमओ वर्चुअली जुड़े रहे ।

About Author@kd

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरे पत्रकारों ने जताया आक्रोश

  एनयूजे के बैनर तले गांधी प्रतिमा पर जुटे सैकड़ों पत्रकारों ने दी मौन श्रद्धांजलि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!