Breaking News

भारतीय किसान यूनियन,टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा द्वारा बैठक कर संगठनकी समीक्षा कीगई

 

खबर दृष्टिकोण

संवादाता पुरवा उन्नाव

पुरवा,उन्नाव ,प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा , व केतकी सिंह प्रदेश अध्यक्ष महिला , का हुआ आगमन , जिनका लखनऊ ,कानपुर बाईपास उन्नाव में किसान संगठन ने जोरदार स्वागत स्वागत किया।
जिसमे जिला अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा ,डॉक्टर अंसार सिद्दीकी,डॉक्टर शैलेंद्र ,मुन्ना सिंह, राजेश सिंह,शरीफ, अजय गौड़, श्री किशन, वसीअहमद ,जब्बार, किरन सिंह मुन्नी देवी ,गुड्डी ,अशोक यादव ,आदि सैकड़ों की संख्या में यूनियन के महिला पुरुष पदाधिकारी एवं कार्य करता गंण मौजूद रहे।

बताते चलें कि दिनांक ,04 अक्तूबर 2022 मंगलवार को चौधरी चरण सिंह डॉक बंगलें नहर विभाग में जनपद उन्नाव के किसान संगठन की समीक्षा बैठक हुई , जिसमें जिले की समस्त जिला कमेटी , ब्लॉक कमेटी , व तहसील कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की कार्यवाही पंजिका के साथ समीक्षा की गई , तथा प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के समस्त पदाधिकारियों को कार्यवाही रजिस्टर , व संगठन को मजबूत करने का सख्त निर्देश दिए ।
समीक्षा बैठक के बाद 5 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर अंकित शुक्ला जी , व C O , सिटी आशुतोष कुमार भी मौके परपहुंचे जिन्हे ज्ञापन सौंपा गया, मांग पत्र में क्राइम नंबर 0282/022 थाना फतेहपुर 84, के मुकदमें से बेगुनाहों के नाम निकालकर तत्काल न्याय प्रदान किया जाए , , जिला अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा के शिकायती पत्र पर अभियोग पंजीकृत कराया जाए, , किसानों को फसल सुरक्षा हेतु कटीले तारों पर प्रतिबंध न लगाया जाए, किरन सिंह चौहान को तहसील हसनगंज कोर्ट से भूमि के मुकदमें में न्याय प्रदान किया जाए ,आदि पर 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रथम नंबर पर हमारे किसान संगठन के प्रतिनिधि डॉक्टर अंसार सिद्दीकी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन टिकैत , पर 17, सितंबर 2022 को थाना फतेहपुर चौरासी में कुछ साजिशकर्ताओं के माध्यम से क्राइम नंबर, 0282/022 ,के मुकदमें में साजिशन फर्जी नामित किया गया है ,जिसे जांच पर्चा काटकर तत्काल निकाला जाए , जिले के समस्त पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग किसानों के हित में संघर्ष करें , यदि अधिकारीगण आपकी न्यायोचित समस्याओं का संज्ञान नहीं लेते हैं, तो आप लोग हमें अवगत कराएं , हम समस्या का समाधान कराने के लिए मण्डल स्तर लखनऊ के उच्चाधिकारियों से वार्ता करके धरना प्रदर्शन करेंगे।समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा, अंसार सिद्दीकी,डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, राजपूत , मुन्ना सिंह,शरीफ, अजय, श्रीकेशन , राजेश, वसीअहमद,जब्बार ,सौरभ ,राकेश , संजय पाल, मुन्नी रावत,पूनम,ममता ,अशोक यादव,भोला,आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

उन्नाव में गणेश चतुर्थी की तैयारी, मूर्तियों की महंगाई और सजावट की धूम, तेजी से सजाए जा रहे पंडाल

  खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव उन्नाव। शनिवार से गणेश चतुर्थी के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!