प्रतापगढ़ , । प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर इलाके के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार मनमानी करने का आपराधिक केस सामने आया है। लड़की को पीटा और उसे ब्लैकमेल कर गहने तथा नकदी भी हड़पी। बालिका के पिता के अनुसार उसकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ एक युवक ने पिछले साल झांसा देकर बुलाने के बाद दुष्कर्म किया था। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। इस मामले में 10 महीने बाद पुलिस को शिकायत मिली तो मुकदमा दर्ज हुआ है।पीड़िता लड़की के परिवार के अनुसार चार नवंबर 2021 की शाम सहेली ने फोन करके उसे धोखे से उसे गांव के स्कूल के पास बुलाया। बालिका के वहां पहुंचने पर सहेली की बजाय उसका भाई शिवांश मिला और चाकू दिखाकर धमकाते हुए स्कूल के पीछे ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर लड़की को मारा-पीटा और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। तब डरी सहमी पीड़ित लड़की ने घर में इस किसी से कुछ नहीं बताया।इधर, आरोपित युवक अपनी बहन और मां के साथ मिलकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता से पैसे ऐंठने लगा। इसी दौरान 13 अप्रैल को आरोपित शिवांश पीड़िता को घर में अकेला पाकर अंदर घुस आया और फिर दुष्कर्म किया। घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात भी उठा ले गया। विरोध करने पर पीड़िता को पीटा। आरोपित शिवांश एक मुकदमे में हत्यारोपित भी है। इससे डरी उसकी पीड़ित बेटी किसी से कुछ नहीं बता रही थी। घर से गहने चोरी हो जाने के बाद पीड़िता ने रो-रोकर कर आपबीती सुनाई। इसके बाद 22 अगस्त को आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। एसओ सांगीपुर जीतेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।



