सरोजनी नगर । सरोजनी नगर के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंथरा ग्रामसभा निवासी 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बंथरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा निवासी 10 वर्षीय बालिका गुरुवार को खेतों में जानवर चराने गई थी जहां गांव के ही विवेक पुत्र शिव शंकर उम्र लगभग 22 वर्ष जानवर चरा रही बच्ची को शाम लगभग पांच बजे पकड़कर दुराचार करने का प्रयास करने लगा । बच्ची के चिल्लाने पर पकड़े जाने के भय से युवक भाग निकला । बच्ची भागती हुई अपने घर पहुंची और पूरी घटना के संबंध में अपनी मां को जानकारी दी । घटना की जानकारी पर परिजन अवाक रह गए । घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों द्वारा थाना बंथरा में लिखित तहरीर दी गई । बंथरा पुलिस द्वारा पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपित को गिरफ्तार कर बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर भेजा है ।आरोपित पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



