Breaking News

अन्यायपूर्ण कार्यवाही के प्रतिकार में राज्यविद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश लामबंद

 

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

 

 

मोहनलालगंज ,लखनऊ।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश ने ने प्रबंधकीय दोष पर निर्दोष अवर अभियंताओं के विरुद्ध अन्याय पूर्ण कार्यवाही पर आवाज उठाई है संगठन का आरोप है की प्रबंधकीय द्वेषों को छिपाने के लिए निर्दोष अवर अभियंताओं के विरुद्ध अन्याय पूर्ण कार्यवाही मात्र कार्य क्षेत्र के आधार पर अवर अभियंता संवर्ग को लक्षित कर अन्याय पूर्ण द्वेष भावना से की जा रही है कार्यवाही उपभोक्ता श्री भरत प्रसाद पुत्र श्री सहदेव प्रसाद निवासी 11ए/113 वृंदावन योजना लखनऊ के परिसर पर नया संयोजन निर्गत करने के नाम पर यह ए टी द्वारा अनाधिकृत रूप से मीटर स्थापित करने के प्रकरण में निर्दोष स्थानीय अवर अभियंता को मात्र कार्य क्षेत्र के आधार पर निलंबित कर दिया गया जिसमेंअवर अभियंता का किसी स्तर पर संलिप्तता नहीं है और ना ही इसमें किसी प्रकार की विभागीय छवि धूमिल हुई है इस अन्यायपूर्ण निलंबन की कार्यवाही विभाग की तरफ से एकपक्षीय संपादित की गई है उपरोक्त प्रकरण मैं संगठन के सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है तथा व्यवहारिक कार्यवाही से सदस्यों का मनोबल गिरने के साथ-साथ भय का वातावरण व्याप्त है संगठन लेसा इस इकाई के समस्त सदस्य कार्यालय अधीक्षक अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल सप्तम सिरा गोमती लेसा लखनऊ पर एकत्र होकर उक्त अन्याय पूर्ण निलंबन का प्रतिकार किया तथा संगठन ने मांग किया है कि अवर अभियंता श्री अरविंद कुमार वृंदावन योजना लखनऊ के विरुद्ध किया गया अन्याय पूर्ण निलंबन की कार्यवाही को तत्काल निरस्त किया जाए जिससे विभाग हित में सुगम में वातावरण बना रहे अन्यथा की स्थिति में संगठन किसी स्तर के आंदोलन को करने हेतु बाध्य होगा तथा इससे उत्पन्न औद्योगिक अशांति की समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी प्रतिकार सभा में पा का लि0 के महासचिव इंजीनियर राम इकबाल मध्यांचल अध्यक्ष इंजीनियर संजीव वर्मा मध्यांचल सचिव इंजीनियर डीके प्रजापति मध्यांचल वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर ईआरबी सिंह इंजीनियर संदीप मौर्या इंजीनियर विवेक तिवारी इंजीनियर योगेंद्र यादव इंजीनियर इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव इंजीनियर सतविंदर यादव इंजीनियर उपदेश अग्निहोत्री इंजीनियर के एन शुक्ला इंजीनियर मनोज जायसवाल इंजीनियर अजय यादव इंजीनियर चंद्रेश विश्वकर्मा मंडल सप्तम अध्यक्ष इंजीनियर अमित उपाध्याय सचिव इंजीनियर अंगद कुमार बीजेपी सिंह सेवानिवृत्त इंजीनियर बहादुर राम इंजीनियर जगदीश भारती इंजीनियर सुनील कुमार इत्यादि समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!