चोरी की दस बाइक बरामद
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बाइक चोरी की घटनाएं करता था
चित्रकूट,। बरगढ़ थाना पुलिस एवं स्वाट टीम ने अंतराराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद हुई हैं। गिरोह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बाइक चोरी की घटनाएं करता है। गैंग के सभी सदस्य प्रयागराज के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि वाहन चोर गैंग के अवनीश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह निवासी ग्राम सिपहुआ, संतोष सिह निवासी घोघी रत्यौंरा थाना कोरांव और रितेश सिंह उर्फ रिशू निवासी ग्राम मवइया थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। ओवरी मोड़ के पास से तीनों को पुलिस ने पकड़ा जबकि एक बाइक छोड़कर भाग गया। मौके से चार बाइक बरामद की गईं जबकि पूछताछ के बाद बरगढ़ थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की छह और बाइक बरामद की गईं। इन्हें गैंग ने छिपा रखा था। बाइक के चेसिस व इंजन नंबर परिवहन एप से चेक करने पर सभी गाड़ियों के वास्तिवक नंबर व मालिक का नाम ज्ञात हुए हैं। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया है कि गिरोह के सदस्य प्रयागराज और कौशांबी से बाइक चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर मध्यप्रदेश में और वहां से चोरी गाड़ियां उत्तर प्रदेश में बेचते थे। इनके खिलाफ प्रयागराज जनपद के मेजा व कोरांव थाना मामले दर्ज हैं। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवमूरत यादव, एसआइ सिद्धनाथ राय, आरक्षी शिवम मिश्रा, चंदन विश्वकर्मा, मनीष कुमार, राहुल कुमार वर्मा व चालक मयंक तिवारी, स्वाट टीम प्रभारी एमपी त्रिपाठी, एसआइ अनिल कुमार साहू, मुख्य आरक्षी राजबहादुर व रईस खान, आरक्षी शरद कुमार सिंह व आदित्य कुमार रहे।