कई लोगों के घर/छप्पर, गृहस्थी का सामान व नगदी जलकर राख
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील के थाना कटराबाजार अन्तर्गत ग्रामपंचायत असरना (सिंधोरवा) में मंगलवार को विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से कई लोगों का घर,छप्पर और गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया। वहीं एक बच्ची भी जलकर घायल हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत थाना कटराबाजार के ग्रामपंचायत असरना (सिंधोरवा) की है। जहां मंगलवार को विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक भीषण आग ने एक के बाद एक घर को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जहां ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिये भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक बाबादीन पुत्र जंगली का घर एवं उसमें रखा गेंहू,सरसों सहित गृहस्थी का सामान कपड़ा एवं 15000 रूपये नगदी जलकर राख हो गया।जिनके खाने पीने के वास्ते कुछ भी नहीं बचा है। छैल पुत्र दुःखी का छप्पर जलकर राख हो गया और खाने पीने की वस्तुऐं जल गई तथा प्रदीप पुत्र बाबूराम का छप्पर जलकर राख हो गया।वहीं एक बच्ची भी जलकर घायल हो गयी। इस घटना में लोगों को काफी नुक़सान हुआ है। उक्त संबंध में तहसीलदार कर्नलगंज से दूरभाष के माध्यम से सीयूजी नंबर पर जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नाट रिचेबल बता रहा था जिससे संपर्क नहीं हो सका।