Breaking News

युवक की हत्या कर गंग नहर में फेंका शव

 

 

कानपुर, । बिल्हौर के ककवन के पास से निचली गंग नहर में शनिवार सुबह युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने हत्या के बाद शव नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने आसपास के गांवों में युवक की पहचान कराने के प्रयास शुरू किए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव कहीं से बहकर आया है।शनिवार सुबह ककवन के गढ़ेवा गांव के पास निचली गंगनहर में एक युवक का शव उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। मृतक के शरीर पर नीले रंग की जींस व पीला स्वेटर व दाहिने हाथ के अंगूठे पर ओम हुआ था। पहचान का कोई प्रमाण न मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।कस्बा प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 34 वर्ष है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव तीन चार दिन पुराना व कहीं से बहकर आया हुआ प्रतीत हो रहा है। आसपास गांव व थानों में सूचना भेजकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी भगवान परशुराम जयंती पर प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया भव्य पूजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     लखीमपुर खीरी । भगवान परशुराम जयंती …

error: Content is protected !!