इटावा, । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सैफई बाईपास बघुइया चौराहे पर प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 12 यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर है। सभी घायलों को आयुर्विज्ञान विवि सैफई में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना होते ही बस चालक भाग जाने में सफल रहा।बस सवारियां लेकर आयुर्विज्ञान विवि सैफई चौराहे से कुदरकोट जा रही थी। मौजूदा समय में विवि में भर्ती होने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है। इसी का फायदा उठाकर कुछ निजी बस वाले भी औरैया तथा फर्रुखाबाद आदि जिलों के लिए बसें संचालित करने लगे हैं। सैफई आने वाले तीमारदार लौटने के लिए इन्हीं बसों का उपयोग करते हैं। मंगलवार को दोपहर बाद एक निजी बस एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से होकर कुदरकोट की ओर जा रही थी।बस में सवार लोगों ने सीओ राजीव प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक मो. तारिक को बताया कि जब बस आयुर्विज्ञान विवि के गेट से निकली तो बस चालक शराब के नशे में था। उसने बघुइया चौराहे पर एक्सप्रेस-वे से उतरकर आ रहे ट्राला में टक्कर मार दी, जिससे उसमें एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर यातायात सामान्य कराया।