Breaking News

भूमाफियाओं के हौसले बुलंद करा डाला मंदिर के रास्ते को कब्जा

संघर्ष के मुहाने पर खड़े है थाना

 

 

Ikअचलगंज के दो परिवार ।
प्रशासन की मिली भगत से दबंग भूमाफियाओं द्वारा सार्वजनिक रास्ते में कराया जारहा अवैध निर्माण।
अचलगंज उन्नाव थाना समाधान दिवस मात्र एक छलावा साबित हो रहा है मामला थाना अचल गंज तहसील उन्नाव से सम्बन्धित है जहां राजेश शोनी पुत्र स्व० देवकुमार नि० ग्राम व पोस्ट थाना अचलगंज ने सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में एक सिकायती पत्र देते हुए अपनी पीणा व्यक्ति की जहां फरियादी राजेश शोनी ने अपने दिये गये सिकायती पत्र में बताया कि विपच्छी श्याम किशोर और राम किशोर पुत्र गणं स्व० अक्कन गुप्ता नि० अचलगंज ने बगैर किसी सच्क्षम अधिकारी के आदेश के बिना हरे नीम के पेड़ को काट डाला इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के विरुध 4/10 का अभियोग पंजीकृत नही किया इतना ही नही उपरोकत दबंगों के द्वारा सार्वजनिक रास्ते में अवैध निर्माण भी कराया जारहा है पीड़ित फरियादी द्वारा थाना अचलगंज उन्नाव में25 सितम्बर को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के मौके पर सिकायती पत्र भी दिया गया जहां उपस्थिति अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का भरोषा दिलाया गया परन्तु क्या कारण रहा कि अभी न स्थीय पुलिस न ही कोई राजस्व कर्मी अभी तक मौके पर नही पहुंचा जो एक सवाल खड़ा करता है और स्थानीय पुलिस व राजस्व र्कमियों से उपरोक्त दबंग भूमाफियों से सांठ गांठ से भी इनकार नही किया जासकता वही पीड़ितों का कहना है कि यदि मुझे न्याय नही मिलता तो उच्चधिकारियों के अलावा हम पीड़ित लोग मुख्य मन्त्री की चौखट तक पहुंचने में जरा भी संकोच नही करेगें
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

About Author@kd

Check Also

कांवरिया मंडल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज। निगोहां में सोमवार को कांवरिया मंडल के द्वारा विशाल भंडारे …

error: Content is protected !!