Breaking News

वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान यात्री के पास से 697 ग्राम सोना बरामद

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से बुधवार को आए एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने पेस्ट के रूप में करीब 697.100 ग्राम सोना बरामद किया। सोना जब्त करने के साथ ही यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी अनुसार सुबह शारजाह से एयरपोर्ट पर पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 184 से आने वाले यात्रियों की कस्टम जांच की जा रही थी। एक्सरे जांच के दौरान प्रयागराज के मलेथुआ निवासी सूरज कुमार पटेल नामक यात्री के जींस के पैंट में सोना होने की जानकारी मिली। उसके बाद अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ और जांच की तो पता चला कि जींस पैंट में बेल्ट लगाने वाले स्थान पर सोने का पेस्ट बनवा कर यात्री उसे सिलवा लिया था। उसे खोला गया तो उसमें से 697.100 ग्राम सोने का पेस्ट मिला। इसकी कीमत 33,94,877 रुपए बताई गई। जांच के दौरान यह भी पता चला कि यात्री चार महीने पहले शारजाह गया था और बुधवार को वहां से वापस आया है। अधिकारियों ने बरामद किए सोने को जब्त कर लिया तथा पकड़े गए यात्री को सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!