खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में युवक के खिलाफ दी तहरीर
गुलावठी। अपनी मां के साथ दिल्ली से गुलावठी आयी युवती अचानक गायब हो गई। युवती की मां ने एक युवक पर पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए, पुलिस को तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने और युवक पर कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि एक व्यक्ति उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कबीर नगर दिल्ली निवासी एक महिला अपने मायके गुलावठी के मोहल्ला मौ० बुद्धेखा में अपने घर वालो से मिलने के लिये आई थी। इस दौरान उसकी एक पुत्री उसके साथ थी। लेकिन शाम के समय उसकी पुत्री अचानक लापता हो गई। महिला ने व उसके मायके वालों ने युवती को आस पास काफी तलाश किया परन्तु कही नही मिली। महिला ने जब अपने मायके वाले घर मे सामान जांचा तो पाया कि युवती घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी अपने साथ ले गई है। महिला ने मामले की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



