खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला खाताधारक के पेन्शन खाते से जालसाजों ने यूपीआई माध्यम से लाखों रुपये पार कर दिया। जिसकी शिकायत वृद्धा ने साइबर सेल समेत कृष्णा नगर थाने पर की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आशुतोष नगर मानस नगर निवासी रेशमा देवी पत्नी स्व केदार नाथ सिंह के अनुसार उनका पेन्शन खाता स्टेट बैंक आलमबाग नहर शाखा में है। वह खाते से एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने गई थी। जहाँ उन्हें खाते में रूपये न होने की जानकारी हुई। जिसकी जानकारी करने पर उन्हें बैंक से जानकारी हुई की उनके पेन्शन खाते से जालसाजों ने यूपीआई माध्यम से बीते 1 जून से 3 जुलाई तक उनके पेन्शन खाते से एक लाख साठ हजार रुपये निकल जाने की जानकारी हुई जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक शाखा से कर साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



