खबर दृष्टिकोण संवाद
पडरौना /कुशीनगर । नगर पालिका परिषद पडरौना में पूरे क्षेत्र में गंदगी और जल निकासी की समस्या आम है लेकिन खासकर खिरिया टोला बायपास पडरौना रेलवे स्टेशन रोड का हालत बद से बदत्तर हो गया है लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं।यह तस्वीर पडरौना-दुदही मार्ग धर्मकांटा के पास से होकर भूतनाथ कॉलोनी होते हुए रेलवे स्टेशन को जाने वाली पक्की सड़क की है। जहां यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क बना हुआ है। यहां स्थानीय लोगों का कहना है
अनगिनत बार जन प्रतिनिधियों से शिकायत किया गया लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। जहां पर बरसों पुरानी नालियां जर्जर हो गई हैं और हमेशा जल जमाव बना रहता है। नालियों का पानी सड़क पर बिखरे हुए होते हैं और गंदगी की बदबू से आसपास रहना मुश्किल हो गया है। गन्दगी की वजह से जनता आक्रोशित है जो कि गंभीर बीमारियों को बढ़ावा दे रही है और नगर पालिका परिषद पडरौना इस पर मौन है। बताया जा रहा कि सफाईकर्मी कभी-कभी हाजिरी लगाने आ जाते हैं बाकी समस्या ज्यों का त्यों बना रहता है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और 4 साल पहले घटियापन तरीके से नाली का पुनर्निर्माण भी कराया गया था जिससे नाले का पानी निकल नहीं सकता और नाली का पानी दिनभर सडकों पर बहता है और इसी मार्ग से प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन बना रहता है। इस प्रकार की गंभीर समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जो कि पडरौना नगर के विकास की पोल खोलने के लिए काफी है।



