Breaking News

शहर से गांवों तक फैला नशे का कारोबार, जिम्मेदार मौन

 

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

दुदही /कुशीनगर । स्थानीय पुलिस की उदासीनता के चलते ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर क्षेत्र तक मादक पदार्थों की अवैध बिक्री चरम सीमा पर है। इसके सेवन से क्षेत्र का युवा वर्ग पथ‌भ्रष्ट तथा स्मैक का लती होता जा रहा है। इस लत के कारण युवा पीढ़ी हर संगीन अपराध करने पर मजबूर हैं। जनपद के तहसील तमकुहीराज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना-बिशुनपुरा, सेवरही, तरयासुजान व बरवापट्टी आदि क्षेत्रों में इस प्रकार का कारोबार बर्षो से अपने गतिविधियों से बड़े ही तेजी से चल रहा है। इससे बिशुनपुरा व बरवापट्टी थाना क्षेत्र अति प्रभावित है। इन क्षेत्रों में ब्लाक चौराहा, गौरीश्रीराम, ठाढ़ीभार चौराहा, गुरवलिया बाजार, जंगल बिशुनपुरा गोसाई पट्टी, चाफ, जंगल लाला छपरा, दुबौली बाजार, बैकुंठपुर, कोकिल पट्टी, नरहवां बाजार चौराहा, जंगल नौगांवा, मठिया गोड़रिया चौराहा, गोड़रिया बाजार के साथ ही साथ बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ‌अन्तर्गत दशहवां पुष्कर नगर चौराहा, रामपुर बरहन खानगी बाजार, अमवादीगर, पाण्डेय पट्टी घाट चौराहा, सहित ग्राम पंचायतों के बिभिन्न चौराहों पर गुमटियों व झोंपड़ियों में नशे की सामग्री रख बिक्री की जा रही है। नवी पदार्थों की बिक्री अन्धा धुन्ध की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

अज्ञात कार की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना गांव के पास बेटे अविनाश संग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!