Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 120 नए केस मिले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 120 नए रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 38 जिलों में कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया। 35 जिलों में 10 से कम मरीज मिले। सिर्फ लखनऊ और प्रयागराज में 10 से ज्यादा रोगी मिले हैं। कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काबू में आ रहा है। कम मरीज मिलने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से घट रहा है।उत्तर प्रदेश में 2.28 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब पाजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत है। अभी तक कुल 17.06 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.81 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब सक्रिय केस घटकर 2,181 रह गए हैं। अब तक 22,646 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। अब तक कुल 5.91 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले से ही मजबूत तैयारी करने में जुटा हुआ है। सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन जनरेटर प्लांट और आक्सीजन कंसंट्रेटर के इंतजाम करने के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने निजी अस्पतालों में आक्सीजन की व्यवस्था की समीक्षा की। 50 से अधिक बेड वाले प्राइवेट अस्पतालों को आक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाना होगा। 50 से कम बेड वाले निजी अस्पतालों में आक्सीजन कंसंट्रेटर और आक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करना होगा।अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सभी निजी अस्पतालों के संचालकों को यह भी निर्देश दिए कि वह जरूरत के अनुसार ही आक्सीजन का बैकअप रखें। फिलहाल प्राइवेट अस्पतालों में प्रतिदिन आक्सीजन की उपलब्धता की निगरानी भी होगी। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन को लेकर मची भगदड़ से सबक लेकर इस बार पहले ही पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 528 सरकारी मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में आक्सीजन जनरेट प्लांट लगाए जा रहे हैं। अभी तक 133 आक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं। बाकी 31 जुलाई तक शुरू हो जाएंगे।

About khabar123

Check Also

नन्हे मुन्ने बच्चों को रहता है इंतज़ार  ब्रज की रसोई का संस्थापक विपिन शर्मा को देखा बढ़ता है बच्चों का मनोबल

  संवाददाता समीर खान। ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।   भारत जैसे बड़े देश में भुखमरी को …

error: Content is protected !!