Breaking News

चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपी हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार।

सहारनपुर पुलिस और अंबाला एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता।

आरोपी अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थे। कार चालक मौके से फरार हो गया।

धरे गए आरोपियों में तीन देवबंद से और एक करनाल का निवासी है।

 

खबर दृष्टिकोण। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को हरियाणा की अंबाला एसटीएफ और यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया । इससे पहले आरोपियों की सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस ने एसटीएफ अंबाला की मदद ली थी। संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शहजादपुर ढाबे से हिरासत में लिया। वहीं इस दौरान आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। धरे गए चारों आरोपियों को सहारनपुर पुलिस अपने साथ ले गई।

 

अंबाला एसटीएफ इंचार्ज दीपेंद्र ने बताया कि सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि भीम आर्मी के प्रमुख पर फायरिंग करने के आरोपी अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। इसके बाद सहारनपुर पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ की टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की। साथ ही उन्हें शहजादपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किए गए।

 

धरे गए आरोपियों की पहचान देवबंद के गांव रणखंडी निवासी लवीश, विकास, प्रशांत के रूप में हुई है, जबकि चौथा आरोपी विकास करनाल का निवासी बताया जा रहा है।

 

चंद्रशेखर के हमलावरों को लेकर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया की चारों आरोपी से पूछताछ में पता चला कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिए गए बयानों से ये गुस्से में थे.. उन्होंने अचानक ही हमला करने का प्रोग्राम बनाया था. आरोपियों ने रोहाना टोल से उनका पीछा किया था। इन लोगों ने 315 बोर के पिस्टल से 3 राउंड फायरिंग की. गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. ये लोग इस मामले से बचने के लिए छोटे-मोटे मामलों में सरेंडर करने हरियाणा चले गए थे। इनको वहां से गिरफ़्तार किया गया और दोनों तमंचे भी बरामद कर लिए गए हैं. चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी

About Author@kd

Check Also

ग्यारह महीना बीत जाने के बाद भी नहीं बन सका क्षतिग्रस्त मार्ग, ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी 

      ख़बर दृष्टिकोण अर्जुन मौर्या        कुशीनगर चाफ़ ।विकासखंड दुदही क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!