Breaking News

माल सीएचसी अधीक्षक के नाम से हो रही वसूली, 

 

 

खुद वीडियो बनाकर सावधान रहने की अपील

 

 

लखनऊ। झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में कुछ अराजक तत्वों द्वारा वसूली की खबर से सीएचसी अधीक्षक ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने वीडियो में झोलाछाप डाक्टरों से अपील की है कि मेरे नाम पर किसी भी ब्यक्ति को अपनी बचत के लिये कोई पैसा न देने की अपील की है। ऐसे अराजक तत्वों

से सवधान रहने की जरूरत है जो सीएचसी के नाम पर वसूली कर रहे हैं।माल सीएचसी अंतर्गत गत 13जून को सुक्खाखेड़ा गांव निवासी अवधेश कुमार रावत की झोलाछाप डाक्टर अमरपाल द्वारा उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गयी थी। मृतक के भाई राज बख्श ने डॉक्टर और उसके कम्पाउंडर जितेंद्र कुमार पर भाई की मृत्यु का आरोप लगाया था। झोलाछाप के विरुद्ध खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग महकमे में खलभली मच गयी और झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध छानबीन शुरू हो गयी। इसी बीच सीएचसी मलिहाबाद अंतर्गत रहीमाबाद के झोलाछाप डाक्टर के ऑपरेशन करने के दौरान जमोलिया गांव की बृद्धा की मौत ने और तूल पकड़ लिया। माल सीएचसी के अधीक्षक डा0 अरुण कुमार चौधरी को भनक लगी कि कुछ तथाकथित पत्रकार मेरे नाम से झोलाछाप डॉक्टरों के यहां छापेमारी न कराने का आस्वाशन देकर पैसों की वसूली कर रहे हैं। इसकी पुष्टि रहीमाबाद के आरोपित झोलाछाप डाक्टर ने भी की है। ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहने के लिये अधीक्षक माल ने वीडियो जारी कर सावधान रहने और पैसा न देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि बिना रजिस्ट्रेशन और प्रमाण पत्र के कोई भी क्लिनिक चलता पाया गया तो उसके विरुद्ध एफआईआर कर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

About Author@kd

Check Also

ग्रामीणों ने सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पीटा सादी वर्दी में आता था महिला के घर, सीओ ने किया लाइन हाजिर

  ग्रामीणों ने सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पीटा सादी वर्दी में आता था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!