रिपोर्ट मो० अहमद चुनइ
पुरवा-उन्नाव:- लड़की के परिजनों द्वारा शरारती युवक को लड़की से बात करने से मना करना इतना महंगा पड़ा कि उक्त युवक ने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों को ले जाकर घर पर धावा बोल दिया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पांच युवकों को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने कार्यवाही हेतु असोहा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामलाअसोहा थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी ज्ञान प्रकाश ने स्थानीय थाना में सिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बेटे के दोस्त जितिन पुत्र संजय रावत निवासी पिपरी थाना असोहा की बहन को पुरवा कोतवाली के अंकुश पुत्र राममूर्ति निवासी महराजखेड़ा कोतवाली पुरवा एवं पुरवा के गोलू बाजपेई पुत्र रानू बाजपेई निवासी कस्बा पुरवा आए दिन छेड़ते है। इस बात पर ज्ञान प्रकाश ने लड़कों को मना किया तो बीती 16 अप्रैल की रात अंकुश ने अपने साथियों गोलू बाजपेई, आर्यन गौतम पुत्र जयपाल गौतम निवासी महरामऊ कोतवाली पुरवा समेत लगभग पच्चीस से तीस अन्य लड़कों के साथ रात लगभग नौ बजे चौदह पन्द्रह मोटर साइकिलों पर लाठी डंडों व अवैध असलहो से लैस होकर गांव आ धमके और उनके घर पर गाली गलौज करते हुए मार पीट करने लगे। शोर सराबा सुनकर गांव वाले निकले तो भीड़ बढ़ती देख लड़के भागने लगे। लेकिन गांव के लोगों ने पांच युवकों को भागते समय मोटर साईकिल सहित पकड़ लिया और थाना असोहा पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी सूचना मिलते ही असोहा पुलिस ग्राम भटपुरा पहुची तथा पकड़े गए युवकों को थाने ले आए। जहां ज्ञान प्रकाश ने प्रार्थना पत्र देकर विधिक कार्यवाही करने का आग्रह किया है। वहीं इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूंछताछ की जा रही है। युवकों व उनके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जबकि सीओ पंकज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। घटना लगभग 20 घन्टे पहले की है समाचार लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत होने की पुस्टि नही है।



