Breaking News

सपा विधायक अभय सिंह सहित चार पर लूट व रंगदारी का मुकदमा, दो गिरफ्तार

 

 

 

विधायक अभय सिंह सहित चार नामजद

 

 

वाट्सएप काल कर रंगदारी मांगी जा रही थी व धमकी दी जा रही थी

 

 

बाराबंकी, । रेलवे के ठेकेदार से परियोजना लागत की दो प्रतिशत धनराशि रंगदारी के रूप में मांगने का आरोप अयोध्या जिले के गोसाईगंज क्षेत्र से सपा विधायक अभय सिंह पर लगा है। पुलिस ने पिछले तीन दिन में तीन मामले दर्ज किए हैं। लेकिन, पहले मामले में अज्ञात थे, दूसरे में विधायक अभय सिंह सहित चार नामजद हैं। जबकि, तीसरे मामले में विधायक के उन्हीं साथियों का नाम है जो उनके साथ नामजद हैं। पुलिस ने विधायक के साथ नामजद तीन आरोपितों में अयोध्या के बबलू खान उर्फ विक्रम सिंह, उर्फ आवेश तथा हरदोई जिले के हिस्ट्री सीटर सुरेंद्र कुमार कालिया को गिरफ्तार किया है।दो दिन पहले दरियाबाद थाने में रंगदारी के लिए धमकी का एक मुकदमा अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखा गया था। शनिवार को रामसनेहीघाट थाने में उससे जुड़ा एक और मुकदमा कार्यदाई संस्था के इंजीनियर पश्चिम बंगाल के जिला कूच बिहार के थाना तूफानगंज के ग्राम नाटावारी के रहने वाले विमान दास ने लिखाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सैदखानपुर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म व स्टेशन के एक भवन का निर्माण वह करवा रहे हैं।आरोप है कि 28 मार्च को वह रामसनेहीघाट के गाजीपुर गांव में स्थित अपने प्लांट पर थे। उनके साथ प्रोजेक्ट मैनेजर भार्गव राम और इंजीनियर अनिमेष दास व शांतनु दास भी मौजूद थे। शाम को बाइक से तीन लोग वहां पहुंचे और कहा कि विधायक अभय सिंह ने भेजा है। बताया, जो भी रेलवे का काम करता है वह विधायक को दो प्रतिशत कमीशन देता है। ‘विधायक जी को कमीशन भिजवा दो पहले भी कहा गया, लेकिन नहीं भेजा।’ इसके बाद हत्या की धमकी देते हुए आरोपितों ने विमान दास की शर्ट से सात हजार रुपये जबरन निकाल लिए।उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें व उनके सहकर्मियों को वाट्सएप काल कर रंगदारी मांगी जा रही थी व धमकी दी जा रही थी। आरोपितों ने अभय सिंह का नंबर भी यह कहकर दिया कि बात कर लेना। मुकदमे में विधायक अभय सिंह, सुरेंद्र कालिया, सोनू व विक्रम उर्फ बबलू को नामजद किया गया है।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!