Breaking News

सपा महिला सम्मेलन में जिला अध्यक्ष मांडवी ने दिखाई ताकत

सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में हुआ महिला सम्मेलन

 

वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन

 

उरई जालौन:- समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन की अगुवाई में विधानसभा स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन समाजवादी पार्टी कार्यालय इकलासपुरा रोड पर सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें महिला सभा की जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन ने सैकड़ों महिलाओं के सामने विपक्षियों को अपनी ताकत दिखाई। सभा को संबोधित करते हुए महिला सभा की जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन ने कहा कि अब दिन दूर नहीं जब महिलाएं भी इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ देंगी। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है महिलाएं अपने आप को ठगा महसूस कर रही हैं। हर तरफ महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं महंगाई चरम सीमा पर है महिलाएं दो वक्त का खाना नहीं जुटा पा रही हैं। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाएं एकजुट होकर अपना वोट समाजवादी पार्टी को दें जिससे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुनः मुख्यमंत्री बन सके। इस अवसर पर अशोक राठौर, गुलाब जाटव, जमालुद्दीन पप्पू ,महेंद्र कठेरिया, संतोष कोरी, महेश शिरोमणि, वीरेंद्र यादव, कैप्टन रमाशंकर, मीरा राठौर, रेखा परिहार, गुड्डन यादव, किरण चौधरी, राजकुमारी यादव, जन्नत खातून, मुन्नी राठौर सुमन गोस्वामी वंदना पटेल बेबी शाह , नाजिया खान, नीलम दोहरे, गुड्डी वर्मा, रीता अग्रवाल, चुन्नी यादव, मीरा राजपूत, राम कुमारी चंदेल, शकीला बानो, संगीता, मीना तिवारी, आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

About Author@kd

Check Also

पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान के 30 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया गया

  पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान के 30 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया …

error: Content is protected !!