लखनऊ , एक आवाज एक मिशन के संस्थापक/संयोजक राकेश तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा है कि मेरा संघठन बहुत जल्द सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के आलाकमान से मिलकर उत्तरप्रदेश में विकास के लिए अपनी 4 मांगों के साथ साथ मध्यमवर्गीय अभिभावकों की समस्याओं को लेकर पेश करेगा अपना “मांग पत्र”
श्री तिवारी ने कहा कि जो प्रमुख राजनीतिक दल हमारी मांगों को पूरा करने का गंभीर वादा करते हुए अपने घोषणापत्र में शामिल करेगा हम आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में उत्तरप्रदेश के मध्यवर्गीय जनता के साथ खुला समर्थन करेंगे क्योकि सभी राजनैतिक पार्टियां वोटों की भाषा समझती हैं और इस समय उत्तरप्रदेश के सभी मध्यमवर्गीय जनता को भी अपनी वोटो की ताकत को समझना होगा और एक आवाज एक मिशन उन सभी मध्यमवर्गीय आम जनता को अपनी बात को समझाने में सफल भी हुवा है।श्री तिवारी ने कहा कि कोविड 19 के दौरान उत्तरप्रदेश में शिक्षा माफियाओ से लड़ते हुवे प्रदेश के मध्यमवर्गीय अभिभावकों के साथ एक आवाज एक मिशन खड़ा हुवा और उत्तरप्रदेश के तमाम शिक्षा माफियाओ पर एफ, आई,आर पंजीकृत कराते हुवे जहां एक तरफ सरकार उन शिक्षा माफियो के साथ खड़ी थी सही दूसरी तरफ एक आवाज एक मिशन प्रदेश के हमारे साथी मध्यम वर्गीय अभिभावकों के बच्चों के भविष्य को देखते हुवे फीस माफ करने की आवाज उठाते रहे पुलिस की लाठी खाते रहे और यह तक कि जेल भी कई बार गए। श्री राकेश तिवारी ने कहा कि इस बार यही उतरप्रदेश की जनता अपने वोटों की ताकत से ही अपनी समस्याओं का स्थाई समाधान कराएगा।



