Breaking News

सड़क हादसे में युवक व बच्चे की मौत

 

मेरठ,। थाना क्षेत्र के मढियाई गांव निवासी एक युवक दो बालकों के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार देर शाम सरधना से गांव लौट रहा था। जब बाइक मेरठ-नानू मार्ग स्थित भारत गैस गोदाम के पास पहुंची तो किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सात वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा व युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया है। मेरठ के अस्पताल में युवक शाहरुख की भी मौत हो गई।सीएचसी पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मढियाई गांव निवासी 20 वर्षीय शाहरुख अपने छोटे भाई रिहान पुत्र युसूफ व गांव निवासी बालक मोनू पुत्र खिलारी के साथ बाइक से सरधना किसी काम से आया था। बाइक शाहरुख चला रहा था। उसके पीछे मोनू व रिहान बैठे थे। जैसे की उनकी बाइक मेरठ-नानू मार्ग के भारत गैस गोदाम के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन लेकर चालक फरार हो गया। वहीं हादसे में बाइक सवार करीब दस वर्षीय मोनू की मौके पर मौत हो गई और शाहरुख व रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए। शाहरुख ने हेलमेट नहीं पहना था। सूचना पाकर ग्रामीण व एंबुलेंस घटनास्थल पहुंच गए और तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया दिया। जहां चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो को मेरठ रेफर कर दिया। इस दौरान मृत बच्चे के स्वजन भी सीएचसी पहुंच गए और रोते बिलखते एंबुलेंस के सामने लेट गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने पीड़ित स्वजन को समझा बुझाकर शांत किया। जब जाकर एंबुलेंस घायलों को लेकर मेरठ के लिए रवाना हुई। मेरठ के अस्पताल में शाहरुख ने भी दम तोड़ दिया। देर रात तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!