वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के खरदहा ग्राम निवासिनी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्चना राजभर (22) ने शुक्रवार को अजगरा चौकी अंतर्गत बनसत्ती पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। छात्रा को नदी में कूदते देख दो स्थानीय युवक भी बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी छात्रा का पता नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक अर्चना पुत्री सहादुर राजभर स्थानीय महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार की सुबह वह साइकिल से कालेज के लिए निकली। इस क्रम में वह बनसत्ती पुल पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल पर एक राहगीर से उसने मोबाइल मांगा। मना करने पर छात्रा ने साइकिल छोड़कर बीच नदी में छलांग लगा दी।मौके पर मौजूद युवक सुजीत और सूरज ने छात्रा को बचाने के लिए गोमती में छलांग लगी दी। काफी प्रयास के बाद भी छात्रा नदी की तेज धारा में बह गई। सूचना पर चोलापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चौबेपुर क्षेत्र से बुलाए गए गोताखोरों की मदद से देर शाम तक युवती की तलाश में जुटी रही। अजगरा चौकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम गोरखपुर गई हुई है। ऐसे में स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश कराई जा रही है।



