Breaking News

शनिदेव मंदिर में पूजा के दौरान दो पक्ष भिड़े, 

जमकर चले लाठी-डंडे व कुर्सियां

 

 

लखनऊ, । बालागंज चौराहे पर स्थित शनिदेव मंदिर में गुरूवार को पूजा के दौरान दो पक्ष भिड़ गए। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं को दूसरे पक्ष ने पूजा करने व मंदिर में बैनर लगाने से रोका था, जिसको लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे व कुर्सियां चलीं। पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। सुरक्षा के कारण मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।शनिदेव मंदिर में समिति पदाधिकारियों में आपसी मतभेद के कारण डेढ साल बाद बुधवार को मंदिर का ताला खोला गया था। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने सात सिंतबर काे इंटरनेट मीडिया पर मंदिर खोलने के लिए पोस्ट डाला था। इसका संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन ने मंदिर का ताला खुलवा दिया था। सुनील शुक्ला का आरोप है कि संगठन के निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर में मंदिर पर कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने मंदिर में जाने से रोक दिया। विरोध पर लाठी डंडे व लोहे की राड से हमला कर दिया। हमले में संगठन के कार्यकर्ता आकाश वर्मा व सूरज पांडेय घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के ज्ञानेंद्र का आरोप है कि मंदिर में समिति की सहमति पर सुंदर कांड का पाठ चल रहा था। तभी सुनील शुक्ला अपने भाई अनिल शुक्ला व 15-20 लोगों के साथ आए और गाली गलौज कर पाठ कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस का कहना है कि लंबे समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर के पास फोर्स तैनात कर दी गई है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जाएगी। शुक्रवार को भी मंदिर मैं सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे। इस दौरान लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!