Breaking News

पिकअप चालक को बंधक बनाकर लाखों रुपये का तांबा लूट ले गए बदमाश

 

 

 

बागपत, । बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में मेरठ-बागपत हाइवे पर बन रहे टोल के समीप कार सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने रविवार की रात लाखों रुपये के ताँबे से भरी पिकअप गाड़ी को लूट लिया और गाड़ी के ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर उसको बुढ़सैनी गांव के जंगल मे डालकर भाग गए। पीड़ित सुबह से बालैनी और जानी थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही हुई। बाद में सीओ खेकड़ा के निर्देशो के बाद बालैनी थाने में घटना की तहरीर ली गई है।मुरादाबाद जिले के जगतपुर गाँव निवासी फिदा हुसैन पुत्र मीर हुसैन रविवार को मुरादाबाद से पिकएप गाड़ी में तांबे से बना लाखों रुपये का सामान लेकर पानीपत के लिये चला था। रात में करीब 12 बजे जैसे ही वह मेरठ-बागपत मार्ग पर बन रहे टोल के समीप पहुँचा तो स्विफ्ट कार सवार चार लोगो ने उसे रोक लिया और कहने लगे कि तुम एक्सीडेंट करके भाग रहे हो। उसके बाद उन बदमाशों ने हथियारों के बल पर जबरदस्ती उसे अपनी कार में डाल दिया और उसकी आँखों मे पट्टी बांध दी। उसके बाद वह उसकी पिकएप गाड़ी लूटकर फरार हो गए और उसके हाथ पांव बांधकर उसे बुढ़सैनी गाँव के जंगल मे छोड़कर फरार हो गए।पीड़ित ड्राइवर ने सोमवार सुबह किसी तरह बन्धनमुक्त होकर घटना की जानकारी अपने गाड़ी मालिक को दी। उसके बाद गाड़ी मालिक इमरान अली भी बालैनी पहुँच गए और थाने में इसकी सूचना दी लेकिन बालैनी पुलिस ने घटना को जानी थाने का बताया इसके बाद वह जानी थाने पहुँचे लेकिन किसी ने भी घटना का संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद पीड़ित सीओ खेकड़ा के यहां गए और सीओ खेकड़ा के कहने के बाद बालैनी थाने में घटना की तहरीर दी गई है। इस बारे में सीओ युवराज सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!