मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया.शुक्रवार को युवती को युवक की शादी कही ओर तय होने की भनक लगी तो उसके होश उड़ गये।जिसके बाद पीड़ित युवती ने नगराम पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक के विरूद्व यौन शोषण समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी हैं।
नगराम थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया गांव में रहने वाले युवक अहमद उर्फ खूंटी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक उसका यौन शोषण किया।जब भी वो शादी की बात कहती तो कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता था.शुक्रवार को जब उसे युवक की शादी कही ओर तय होने की भनक लगी तो उसके होश उड़ गये।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व यौन शोषण की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।



