Breaking News

शादी डॉट काम पर फेंक आईडी बना झांसा दे शादी रचा ससुरालीजनों से दहेज़ के नाम पर मोटी रकम ऐंठ फरार हो जाने वाला शातिर गिरफ्तार

 

पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर शातिर को भेजा जेल।

 

आलमबाग खबर दृष्टिकोण। शादी डॉट काम पर फर्जी आईडी द्वारा आकर्षण प्रोफ़ाइल बना सीधे साधे परिवारों को अपने झांसे में लेकर लड़कियों से शादी कर परिवारीजनों से दहेज़ के नाम पर मोटी रकम लेकर शादी के कुछ दिनों बाद ही फरार हो जाने वाले शातिर को स्थानीय थाने की पुलिस ने डीसीपी क्राइम टीम के सहयोग से सोमवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। शातिर के पास से पुलिस को एक सेल्टॉस कार व कूटरचित दो फर्जी पैन कार्ड ,एक मोबाईल फोन एवं बैंक का एक चेकबुक और पासबुक बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्त में आये शातिर पर दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए जेल भेज दिया गया है।

 

आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना स्थानीय पुलिस व डीसीपी क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाई में सोमवार को अंडरपास रेलवे पुल के पास से दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे एक शातिर को सेल्टॉस कार संग गिरफ्तार किया गया है। शातिर के पास से पुलिस को कूटरचित दो फर्जी पैन कार्ड ,एक मोबाईल फोन एवं बैंक का एक चेकबुक और पासबुक बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है। आशियाना इंस्पेक्टर ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर संजय सिंह उर्फ हरिओम दुबे पुत्र रणबीर बहादुर दुबे निवासी ग्राम अग्नि थाना दरिगाँव जिला रोहतास बिहार के खिलाफ दिसम्बर 2021 में थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने दहेज़ के लिए घरेलु हिंसा ,मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जिस मामले में वांछित फरार चल रहा था। जाँच के दौरान पता चला कि शातिर पूर्व से शादीसुदा है और दो बच्चो का पिता भी है इसके बावजूद वह शादी डॉट काम पर अपनी फर्जी फेंक आईडी बना दहेज़ के लालच सीधे साधे परिवारों को अपने झांसे में लेकर उनकी पुत्री से विवाह कर दहेज़ के नाम पर ससुरालीजनों को प्रताड़ित कर मोटी कमाई कर फरार हो जाता था। शातिर के पास से बरामद फर्जी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाघड़ी , कूटरचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

ट्रांसफार्मर के पोल पर करंट कि चपेट में आए गोवंश की मौके पर दर्दनाक मौत

    *खबर दृष्टिकोण संवाददाता*   *संसारपुर खीरी* मेंन मार्केट संसारपुर में लगे ट्रांसफार्मर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!