रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला थाना हसनगंज से सम्बन्धित है जहां अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार को पुलिसफोर्स द्वारा अभियुक्त दीपूपाल पुत्र रमेश पाल नि0ग्राम गहरूबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम अबैध गांजा बरामद कर ग्राम न्योतनी रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हसनगंज पर संगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।



