लाइनमैन की शिकायत पर नामजद चोरी की धाराओ मे मुकदमा दर्ज,
आशियाना कोतवाली के नगर निगम जोन आठ का मामला,
आलमबाग,
नगर निगम के कर्मचारी को, जोन आठ के लाइन मैन ने स्टोर से सामान चोरी कर ले जाते रंगे हाथों पकड़ लिया,आरोपी कर्मचारी स्टोर से सोडियम लाइट चोरी कर, ई रिक्शा पर लाद कर जा रहा था। लाइन मैन ने बुधवार देर शाम आशियाना कोतवाली में तहरीर दी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। वही चोरी करने वाला नगर निगम कर्मचारी मौके से फरार हो गया है।
आशियाना क्षेत्र मे नगर निगम जोन आठ कार्यालय मे लाइनमैन पद पर कार्यरत उमेश कुमार स्वर्णकार शारदा नगर के रजनीखण्ड मे रहते है।लाइनमैन के मुताबिक जोन आठ कार्यालय के स्टोर से लगातार सोडियम लाइट चोरी हो रहा था लेकिन चोर का पता नहीं चल रहा था,इस पर नजर रखी जा रही थी।बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे, फोन पर साथी कर्मचारी राजेन्द्र सैनी सूचना मिली कि आरोपी ई रिक्शा पर दर्जनो सोडियम लाइट लेकर जा रहा है। चोरी की जानकारी मिलते ही अपने आलाधिकारीयो को फोन पर सूचना दे मौके पर पहुँच कर रिक्शे पर लदा सोडियम लाइट पकड़ लिया, जब रिक्शा चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि उसे दो सौ रुपए किराये पर मोनू ने लाया है इस दौरान नगर निगम कर्मचारी मोनू मौके से फरार हो गया। लाइनमैन ने अपने ऊच्च अधिकारियो को मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर आरोपी मोनू के खिलाफ नामजद सरकारी सामान चोरी करने के आरोप मे लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश मे जुटी है। लाइनमैन के मुताबिक मोनू दिन मे डयूटी करने के साथ रात मे कार्यालय की चौकीदारी भी करता था और सभी स्टोर और कार्यालय की चाभियां मोनू के पास ही रहती हैं।
आरोप है कि अब तक करीब 250 सोडियम लाइट चोरी हो चुकी हैं।