Breaking News

सपा के सचिव राजीव राय के घर आयकर का छापा

मऊ, । शहर कोतवाली के सहादतपुरा निवासी सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पर शनिवार को वाराणसी की इनकम टैक्स की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। राजीव राय को नजरबंद कर टीम पूरी।कार्यवाही कर रही है। घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स व पीएसी तैनात है। आयकर की टीम राजीव राय के वित्‍तीय लेनदेन की जांच पड़ताल कर रही है। डिजिटल लेनदेने, बैंकिंग दस्‍तावेज, गहने, शेयर में निवेश के विविध पक्षों को जांच रही है। इस बीच दोपहर करीब एक बजे सपा के राष्ट्रीय सचिव के यहां सुबह छह बजे से इनकम टैक्स वाराणसी की टीम द्वारा की जा रही छापेमारी के दौरान दिन में एक बजे के करीब अचानक राजीव राय की तबियत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे हैं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी पार्टी के नेताओं तथा कारोबारियों के आवास तथा प्रतिष्ठानों पर शनिवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आगरा, मैनपुरी, लखनऊ तथा मऊ में इन नेताओं तथा कारोबारियों के ठिकानों पर कई टीमें शनिवार तड़के से छानबीन में लगी हैं।

About Author@kd

Check Also

भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए राष्ट्रवादी सरकार का होना जरुरी – डॉ. राजेश्वर सिंह

    *”अर्जुनगंज मंडल पदाधिकारी सम्मेलन” सम्पन्न – राष्ट्रनिर्माण में कार्यकर्ताओं की भूमिका सर्वोपरि: डॉ. …

error: Content is protected !!