Breaking News

अवैध खनन रोकने गए एसडीएम पर जानलेवा हमला

लखनऊ, । पिहानी क्षेत्र के खनन माफिया के हौसले बहुत बुलंद हैं। गुरुवार देर रात खनन करते समय वाहन पकड़े जाने पर माफिया ने साथियों के साथ एसडीएम और उनके सुरक्षा कर्मियों पर हमला बोल दिया। बचाने में एक होमगार्ड को चोंटे आइ हैं। माफिया व साथियों ने धक्का-मुक्की की और बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा ले गए। सदर एसडीएम ने जीप में बैठकर वहां से निकलकर जान बचाई। जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपित मौके से निकल गए। एसडीएम की सुरक्षा में होमगार्ड ने आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है। एसडीएम सदर दीक्षा जैन की सुरक्षा में लगे होमगार्ड शत्रुघ्न लाल ने बताया कि गुरुवार रात गोपामऊ से पिहानी होकर हरदोई आ रहे थे। साथ में अर्दली विकास, सिपाही अमित कुमार और वाहन चालक अंकित कुमार थे। एसडीएम को सूचना मिली कि हर्रैया पुल से कुल्लही तक नहर में बालू खनन हो रहा है। एसडीएम ने बालू खनन की जानकारी पुलिस को दी और वह लोग नहर पर पहुंच गए। नहर पर छह-सात ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी थी और 40 से 50 मजदूर बालू की खोदाई कर ट्रालियों में भर रहे थे। एसडीएम ने खनन कर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली को रोका तो खनन माफिया और उनके साथी गाली-गलौज करते हुए फावड़ा, बेलचा और अवैध असलहे लेकर आ गए। उन लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!