खबर दृष्टिकोण
महोली/ सीतापुर। कोतवाली परिसर में विधायक शशांक त्रिवेदी व नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह के साथ फरियादियों की शिकायते सुनी। विधायक शशांक त्रिवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थाना दिवस की कार्यवाही के दौरान फ़रियादियो द्वारा थाने पर कुल पांच शिकायतें आई जो राजस्व से संबंधित थी । शिकायतों के लिए सम्बंधित लेखपालों को टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा,कानूनगो संजीव मिश्रा, अवधेश पांडे के साथ लेखपाल धीरेंद्र सिंह, अनीस द्विवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता ,लक्ष्मी अरुणेंद्र, विनोद, प्रतीक गुप्ता, सिद्धांत पांडे, अनुज कुमार आदि लेखपाल समेत कई फरियादी उपस्थित रहे।



