Breaking News

बदमाशों ने संविदा कर्मी को गोली मारी

 

प्रतापगढ़ , । प्रतापगढ़ जनपद में बदमाशों ने विपणन केंद्र के संविदा कर्मचारी को गोली मार दी। वारदात उस समय हुई जब वह विपणन केंद्र की रखवाली कर रहा था। मामला बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार में शुक्रवार की रात का है। लहूलुहान हालत में उसे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी हमले की वजह नहीं पता चल सकी है। फिलहाल क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस गोली मारने वाले आरोपितों की तलाश कर रही है, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर ही हैं।बाघराय के बिहार बाजार में विपणन केंद्र शासन द्वारा खोला गया है। विपणन संविदा कर्मी 42 वर्षीय धर्मराज यादव बतौर कर्मचारी कार्यरत है। धर्मराज की ड्यूटी रात्रि में विपणन केंद्र पर रहती है। शुक्रवार की रात व केंद्र की रखवाली कर रहा था। रात करीब 1:30 बजे खिड़की खुली थी और धर्मराज आराम कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और खिड़की से तमंचा सटाकर फायर कर दिया। तमंचे से फायर किए गए गोली का छर्रा उसके शरीर में जा लगा।गोली चलने की आवाज व धर्मराज के चिल्‍लाने पर आसपास के ग्रामीणों की नींद खुल गई। जब तक वे घटनास्‍थल पर पहुंचते, बदमाश फरार हो चुके थे। संबंधित थाने की पुलिस भी सूचना मिलने के कुछ देर बाद वहां पहुंची। लहूलुहान हालत में धर्मराज को इलाज के लिए सीएचसी बाघराय ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है । पुलिस ने वारदात स्‍थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है।वारदात की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कुंडा संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्‍हाेंने बाघराय थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही गोली मारने वाले फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी शहीद भगत सिंह पार्क आफिसर कालोनी में कराया गया योगाभ्यास

  *करें योग- रहें निरोग*   खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     07 मई …

error: Content is protected !!