Breaking News

रिमझिम बारिश से किसानों मे खुशी की लहर दौड़ी 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर और मंगलवार की सुबह से शुरू हुई रिमझिम बरसात जो देर रात बूंदाबांदी में तब्दील होकर बुधवार सुबह तक होती रही बूंदाबांदी के साथ सर्द हवाएं भी चलने से गलन ठिठुरन भी बढ़ गई जिससे सारा दिन लोग घरों व बाजारों में ठिठुरते नजर आए और आग जलाकर सर्दी से राहत लेते देखे गए बुधवार भी सारा दिन आसमान में बदली छाई रही वही हुई बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है बारिश के कारण गेहूं चना मटर तिलहन आदि की फसलों को फायदा होगा और फसलों में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद किसानों द्वारा लगाई जा रही है वही मोहनलालगंज कृषक सेवा केंद्र पर कृषि विभाग के एडीओ प्रेम बाबू ने बताया कि मंगलवार रात को जो बारिश हुई है वह सभी फसलों के लिए लाभदायक है खेतों में जहां पर नमी नहीं थी वहां पर भी बारिश होने से नमी हो गई है किसान भाई गेहूं की फसल में यूरिया के साथ सल्फर और जिंक को मिलाकर टॉप रेसिंग करें वही आलू की फसल के लिए बताया कि आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की संभावना बढ़ गई है उसके लिए किसान भाई 2 ग्राम मैनकोज़ेब दवा और आधा मिलीलीटर इमिडाक्लोप्रिड को 1 लीटर पानी में घोलकर मशीन से छिड़काव करें एवं देर से बोई गई सरसों की फसल में व मटर की फसल में सल्फर का प्रयोग करने की सलाह दी वही गोपाल खेड़ा निवासी किसान सुजीत सिंह बलराम सिंह मऊ निवासी विपिन यादव उमेश प्रताप सिंह राजाखेड़ा निवासी सुजीत कुमार शुभकरन ने बताया कि खेती के लिहाज से इस समय बारिश होना बेहतर है और बारिश से गेहूं चना मटर तिलहन आदि फसलों को फायदा होगा जिससे इस बार अच्छी पैदावार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी शहीद भगत सिंह पार्क आफिसर कालोनी में कराया गया योगाभ्यास

  *करें योग- रहें निरोग*   खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     07 मई …

error: Content is protected !!