खबर दृष्टिकोण – वीरेंद्र मिश्र ब्यूरो
खुटार (शाहजहांपुर)। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कस्बा के मोहल्ला नरायनपुर निवासी अभिषेक उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर को भगा ले गया है। जानकारी होने पर वह आरोपी के घर शिकायत करने गया तो उसके पिता विनोद, भाई आकाश, विकास व उसकी मां गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। उक्त सभी ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिक की तलाश शुरू कर दी है।