*खबर दृष्टिकोण संवाददाता – विक्रम कुमार*
*निघासन (खीरी)* विकास खंड निघासन की ग्राम पंचायत शीतलापुर का उच्च प्राथमिक विद्यालय इन दिनों बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है। विद्यालय का भवन जर्जर होकर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है, जिससे बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
वर्ष 2008-09 में बना यह विद्यालय भवन अब जगह-जगह से टूट चुका है। दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, जबकि छत से सरिए बाहर निकल आए हैं। हालत इतनी गंभीर है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
खतरे को देखते हुए विद्यालय में तैनात अध्यापक अखिलेश कुमार ने बच्चों की कक्षाएं अस्थायी रूप से दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर दी हैं। फिलहाल कक्षा 6, 7 और 8 के सभी बच्चे एक ही कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं।
बरसात के मौसम में स्थिति और बिगड़ गई। टपकती छत के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। अध्यापक अखिलेश कुमार का कहना है कि एक कमरे में सौ से अधिक बच्चों को संभालना मुश्किल है, ऐसे में शिक्षा का अनुकूल वातावरण बन पाना नामुमकिन हो गया है।
