खबर द्रष्टिकोंण
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव स्थानीय बार एसोशिएशन के2025/2026 के चुनाव की सारी प्रक्रिया पूर्ण होचुकी अधिवक्ताओं के अनुरोध पर वोटिंग का समय दो दिनों के लिये बढ़ाया गयाअब देखना यह है कि कौन बनेगा अध्यक्ष कौन बनता है महामंत्री किसकी होगी दिवाली!
प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार 15 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तिथि बढ़ाकर 17 अक्टूबर करदी गयी है वहीं 13 अक्टूबर2025 को नाम वापसी अन्तिम तिथि निधारित थी जहां सिर्फ एक ही नाम सदस्य पद का वापसी हुआ है बाकी सभी शेष पदों के नाम यथोवतरहेगें आज सभी प्रत्यासियों ने वोटरों को मनाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखी कहीं कहीं कानाफूसी करते नजर आय सभी गिले सिकवे भुलाकर अपने अपने पछ मतदान कराने की जुगलबंदी चलती रहीं