खबर दृष्टिकोंण
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव समाचार जनपद की पुरवा तहसील की विकाश खण्ड असोहा सेसम्बधित है जहां स्थित माँ देहव देवी मंदिर प्रांगण में दँसम जागरण का आयोजन किया गया ,
प्राप्त विवरण के अनुसार उक्त कार्यक्रम में अमर तिलकधारी आर्ट कॉनपुर द्वारा जीवंत झांकी सजा कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया वही झांसी से आये गायक पारुल त्रिपाठी ने मैया का चोला है रंगला पर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया ,कानपुर से आई जागरण पार्टी के कलाकारों में नरेंद्र नादान, दीपांशी तिवारी व शर्मा सिस्टरो आलिया व बेटू ने एक से बढ़ कर एक माता के गीत गाकर शमा बांध दिया।नरेंद्र नादान ने माँ मुरादे पूरी कर दे गाया तो वही अपनी आवाज की छटा बिखरते हुए बेटू चंचल ने शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिये गा कर भक्तों को ताली बजाने एवं झूमनें पर विवस कर दिया।जागरण में पहुंचे मुख्य अतिथिके रूप में पूर्व विधयाक उदयराज यादव व,अन्य पूर्व प्रमुख वीतेनद्र प्रताप सिंह ,सुनील रावत ,जवाहर यादव आदि को कमेटी के सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान अंजनी गुप्ता,अंशुअवस्थी,अजय सविता,नूरहसन ,राजेन्द्र सिंह ,नीलू यादव , धनन्जय यादव , संजय रावत , अमित जायसवाल सहित सैकड़ों की सँख्या में छेत्र वासी मौजूद रहे ।
