Breaking News

एलटीवी वीजा पर रह रहा एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

 

 

पाकिस्तानी नागरिक की फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले कुशीनगर से अन्य दो गिरफ्तार

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

कुशीनगर। बुधवार को जिले के थाना पटहेरवा की पुलिस ने एलटीवी वीजा पर रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक व फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले अन्य दो के साथ कुल 03 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कुशीनगर में रह रहे सेराजुल हक नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपनी फर्जी तरीके से आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व पैन कार्ड भी बनवा लिया था। जो भारतीय वीजा बृद्धि (एलटीवी) पर निवास करने के दौरान फर्जी तरीके से विभिन्न पहचान पत्रों/दस्तावेजों का उपयोग कर सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराना तथा राशन कार्ड आदि योजनाओं का लाभ भी ले रहा था।

फर्जी आईडी कार्ड बनाने वाले भी पकड़े गए

पुलिस के मुताबिक फर्जी तरीके से पैन कार्ड बनाने वाले थाना पटहेरवा के कुचिया पिपरा निवासी चाँद अख्तर और फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले थाना विशुनपुरा दुदही क्षेत्रान्तर्गत सीएचसी संचालक शब्बीर आजम भी शामिल थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में गोपनीय जानकारी के आधार पर जिले की एलआईयू टीम व थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए उपरोक्त तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटहेरवा पर कई संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों को जेल भेज दी गई।

About Author@kd

Check Also

यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने किया सड़क जाम

  *खबर दृष्टिकोण ब्यूरो पीयूष दीक्षित*   *लखीमपुर खीरी* विकास खंड बेहजम की भदूरा समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!