गोला पुलिस केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय।
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर कालोनी स्थित गौसिया मस्जिद से एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। नीची भूड़ निवासी साबिर अली जुमा के दिन 16,मई को नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे। उन्होंने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP31 BF 0686) मस्जिद के बाहर खड़ी की थी।
जुमा की नमाज अदा करने के बाद जब वह बाहर निकले तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। साबिर ने आसपास के इलाके में बाइक की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला।इसके बाद उन्होंने गोला कोतवाली में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जब तक ऑटो लिफ्टर चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया इससे पहले भी शहर के एक मैरिज लॉन से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने बाइक स्वामी ने बताया की हमारी तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जिसमें क्षेत्र के ग्राम गुरई ताजपुर निवासी मंगूलाल पुत्र प्रभुदयाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 10 मई को भुसौरिया स्थित एक मैरिज लॉन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गये थे। चोरों का गैंग बल्कि यहीं पर नहीं रुका जब तक तीसरी घटना गोला कोतवाली ऑफिस की दीवार से सटे खड़ी बाइक हीरो स्प्लेंडर बाइक UP31 AW 4379.जोकि 21अप्रैल को सार्थक गुप्ता पुत्र अखिलेश कुमार गुप्ता निवासी मुन्नूगंज की बाइक भी चोरी हो गई थी पुलिस को चोरी सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी अभी तक पुलिस मामले की जांच ही कर रही है।



