*लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में हुआ युद्ध जैसी स्थिति का जीवंत अभ्यास, हुई अभूतपूर्व मॉक ड्रिल*
खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी वर्तमान वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य और क्षेत्रीय आपातकालीन तैयारियों को सुदृढ़ करने हेतु भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा के नेतृत्व और निगरानी में एक अभूतपूर्व और अत्यंत यथार्थपरक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
ड्रिल में सिविल पुलिस, अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग और वायरलेस यूनिट की संयुक्त भूमिका को सक्रिय किया गया। फाइटर प्लेन के हमले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सायरन बजा दिया गया। वायरलेस टीम ने तुरंत सभी संबंधित इकाइयों को सूचना दी। अल्प समय में फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया, वहीं मेडिकल टीम ने घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस बल ने क्षेत्र को सुरक्षित घेराबंदी में लेकर राहत व बचाव अभियान चलाया। पूरे ऑपरेशन में रिस्पांस टाइम को विशेष रूप से मापा गया, जिससे विभिन्न विभागों की तत्परता का आकलन किया जा सके
परिकल्पना: जब हमला हुआ
सुबह के समय, पुलिस लाइन स्थित रिहायशी बैरक में “शत्रु देश के फाइटर प्लेन द्वारा बम गिराए जाने” की परिकल्पना के तहत यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस आभासी हमले के दौरान बैरक में सो रहे पुलिसकर्मी “घायल” हुए, कुछ की गंभीर आकस्मिकता की आशंका भी दर्शाई गई। इस अप्रत्याशित आपदा ने पूरे परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न कर दी और प्रशासन की तत्परता की असली परीक्षा शुरू हुई।
एक-एक सेकंड की थी कीमत ऐसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
विस्फोट के तुरंत बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित हुआ। पुलिस वायरलेस कंट्रोल से आपदा की सूचना सभी संबंधित यूनिट्स को दी गई। सूचना पर क्विक रेस्पॉन्ड करते हुए तीनों प्रमुख आपात इकाइयों का सक्रिय आगमन हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती बैरकों में प्रवेश कर आग बुझाई। सिविल पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित कर, जनता के प्रवेश पर नियंत्रण किया। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस और चिकित्सकीय टीमें मौके पर पहुंची और घायल कर्मियों को त्वरित प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया। आपसी समन्वय, रेडियो कम्युनिकेशन और ग्राउंड रिस्पांस ने साबित कर दिया कि प्रशासन हर संकट के लिए सजग और सशक्त है
डीएम-एसपी ने की नेतृत्व और निगरानी
पूरे अभियान की कमान संभाले रही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा न केवल निगरानी कर रही थे, बल्कि पल-पल के निर्णयों का मूल्यांकन भी कर रहे थे। वही वायरलेस सेट पर मुस्तैद रहकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी प्रकाश कुमार ने पूरी मॉक ड्रिल का सफल संपादन भी किया
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि वास्तविकता के जितना निकट अभ्यास होगा, आपदा के समय डर उतना ही कम होगा। यह ड्रिल हमारी टीमों की सजगता और साहस का परिचायक है। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि हर यूनिट का समय पर पहुँचना, संयोजन, और सक्रिय भागीदारी हमारी शक्ति है। यह मॉक ड्रिल नहीं, हमारी संकल्पशक्ति का अभ्यास था
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, पवन गौतम, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी सहित मॉक ड्रिल से संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
