खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील में तैनात लेखपाल विवेक यादव की ट्रेन दुर्घटना में मौत के बाद सोमवार को तहसील प्रशासन उनके पैतृक गांव कल्याणपुर, थाना महराजगंज पहुंचा। उप जिलाधिकारी डॉक्टर योगिता सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार सहित कई अधिकारी व लेखपाल संघ पदाधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विवेक यादव का शव रविवार को प्रतापगढ़ के नीमागोपालपुर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस के अनुसार, उनकी मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
