खबर दृष्टिकोण : अनुराग मिश्रा
गोलागोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी के ऐतिहासिक मेला चैती के द्वितीय दिवस सांस्कृतिक मंच पर राजेश दीक्षित एण्ड पार्टी के भजन संध्या में मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक उ० प्र० के पूर्व चेयरमैन सुर्जन लाल वर्मा,विशिष्ट अतिथि साहित्यकार सुरेश शुक्ल संदेश, समाजसेवीआनंद किशोर बाजपेयी ,योगेश सिंह लल्लन ,प्रजापति ब्रम्हकुमारी नगर प्रमुख सुनीता वर्मा ,समाजसेवी बाबू राम शुक्ल ,रामचन्द्र मिशन की पूनम जायसवाल ,कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
राजेश दीक्षित ने *राम नाम रज की चदरिया भीनी री भीनी*
निधि ने *कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु जी चले आना*
इसके साथ कलाकारों ने मेरे प्रभु जानते बात घट-घट की ,बजाएजा तू प्यारे हनुमान चुटकी। बृंदावन जाउंगी सखी री बृंदावन जाउंगी जैसे अनेक भजनों से श्रोता भावविभोर हो गए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा शत्रोहन मिश्रा, संदीप अवस्थी, अरुण अवस्थी ,रामोतार यादव, सभासद नानक चन्द्र वर्मा, आनंद किशोर गिरि भोली,इजरान, आनंद सोनी,राजेश वर्मा,सुरेश जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, कफील अहमद, मोहित कनोजिया, रज्जन खां,दानिश राइन,धर्मेन्द्र जायसवाल, आशीष अवस्थी, विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति से शैलेन्द्र सक्सेना, श्याम किशोर अवस्थी,अनुज खरे ,संजय तिवारी, समाजसेवी राम औतार यादव, संजीव गुप्ता ,संदीप अवस्थी , विजय मिश्रा,रेखा मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
*कल दिनांक 07 अप्रैल 2025 को मेला चैती के सांस्कृतिक मंच पर कपिल बाबरा ग्रुप द्वारा झांकियों की प्रस्तुती होगी*



