(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र के विकास को गति देते हुए प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने सोमवार को मोहम्मदपुर-सिद्धौर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह परियोजना करीब 16.70 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संरचना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में विधानसभा दरियाबाद विकास के क्रम में नित नए आयाम रच रहा है। आने वाले समय मे जब इंडस्ट्रियल क्षेत्र का निर्माण पूरा होगा तो उसका सबसे अधिक फायदा क्षेत्र के नौजवान साथियों को मिलेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, विवेक तिवारी, बाजपुर प्रधान पिंकू सिंह, सनौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय वर्मा , राघोपुर प्रधान सन्तोष वर्मा, राजेपुर प्रधान रमेश चंद्र वर्मा, भवनियापुर खेवली प्रधान उदयराज रावत, मऊ प्रधान प्रतिनिधि अजीत वर्मा सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। भाजपा सरकार प्रत्येक पात्र दिव्यांग के साथ ही हर गरीब को आवास उपलब्ध कराएगी। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने सोमवार को स्थानीय मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल समेत विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कुछ कृतसंकल्पित है उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों की सहायता सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध करा रही है, कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को जागरूक रहना चाहिए और जरूरतमंदों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, पवन कुमार सिंह रिंकू, नीरज सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, विवेक तिवारी, जवाहर वर्मा, अभिषेक वर्मा, प्रदीप द्विवेदी, विनीत श्रीवास्तव व खंड विकास अधिकारी विनय मिश्रा के साथ ही बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।



